N1Live National ‘राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ फुस्स’, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का पलटवार
National

‘राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ फुस्स’, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का पलटवार

'Rahul Gandhi's 'hydrogen bomb' is a dud', BJP leader Shahnawaz Hussain hits back

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे जल्द ‘वोट चोरी’ पर सबूतों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ लेकर आएंगे। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे बार-बार ‘हाइड्रोजन बम’ छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनका हर दावा ‘फुस्स’ हो जाता है।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि वे ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, लेकिन उनका हर दावा ‘फुस्स’ हो जाता है। उन्होंने पहले कहा था कि ‘भूकंप’ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वे ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कर रहे हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि वे ‘हाइड्रोजन बम’ कब फोड़ेंगे? मुझे लगता है कि उनका कुछ होने वाला नहीं है और हार का ठीकरा खुद पर न लेकर चुनाव आयोग पर थोपना चाहते हैं। इसलिए वे चुनाव आयोग को टारगेट करते हैं और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अब पूरे देश में एसआईआर लागू होगा। दो-दो आधार कार्ड वालों के नाम डिलीट किए जाएंगे। इसके अलावा, घुसपैठियों के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे। हालांकि, राहुल गांधी इस पर भी संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव की बात करते हुए कहा, “बिहार का युवा विकास और सुशासन के साथ है। बिहार के युवाओं ने ठाना है कि राज्य में विकास की जो रफ्तार चल रही है, उसे रुकने देना नहीं है। बिहार का युवा फिर से जंगलराज की वापसी नहीं चाहता है।”

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शामिल लोगों को बचा रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा निर्वाचन क्षेत्रों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पूरे देश में व्यवस्थित रूप से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।

Exit mobile version