December 18, 2024
Sports

बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ, ट्रेविस हेड को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Rain-affected third Test draws, Travis Head awarded Player of the Match

 

बिस्बेन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर पर है और दो मैच अभी बाकी हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था और टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर समेट दी थी। इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी खास साबित हुई। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजी को परेशान करते हुए 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी 141 गेंदों पर 140 निर्णायक रन बनाए थे। ट्रेविस हेड को ताजा मुकाबले में उनके एक और जोरदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच मिला है। हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में भी यादगार योगदान देते हुए कुल 9 विकेट चटकाए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 76 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम एक बार फिर से हावी रही लेकिन मौसम उनके पक्ष में नहीं रहा। सीरीज का चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी को होगा। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

 

Leave feedback about this

  • Service