March 15, 2025
National

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता की फिसलने से टूटी पांच पसलियां

Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma’s father’s five ribs broken due to slip

भरतपुर, 17 जुलाई । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता बाथरुम जाते समय फिसलने से चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने शुरुआती जांच के बाद उनको एंबुलेंस से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनकी दाहिने तरफ की पांच पसलियां टूट गई है।

भजनलाल शर्मा के पिता का उपचार आईसीयू में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। उनको आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर किया जा सकता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवास जवाहर नगर में स्थित है, जहां उनके पिता किशन स्वरूप और माता गोमती देवी रहती हैं।

आरबीएम अस्पताल के पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे के आसपास इस घटना की सूचना मिली। अस्पताल प्रशासन की टीम को शुरुआती जांच के दौरान दाएं तरफ पसलियों में फ्रैक्चर महसूस हुआ। आरबीएम अस्पताल में स्कैन के बाद दाएं हिस्से की पांच पसलियां टूटने की पुष्टि हुई है। फिलहाल जयपुर मेडिकल टीम से बातचीत चल रही है, उसके बाद ही उन्हें जयपुर रेफर करने पर विचार किया जाएगा।

भजनलाल शर्मा के पिता की स्थिति की जानकारी लेने के लिए जिला कलेक्टर अमित यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उनको फिलहाल सर्जिकल आईसीयू में चिकित्सकों की विशेष टीम की देखरेख में भर्ती किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service