July 28, 2025
Rajasthan

राजस्थान : जोधपुर दौरे पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा, क्षतिग्रस्त सड़कों और जर्जर भवनों को लेकर दिए अहम निर्देश

Rajasthan: Minister Jhabar Singh Kharra on Jodhpur tour, gave important instructions regarding damaged roads and dilapidated buildings

जोधपुर, 28 जुलाई । राजस्थान सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री (यूडीएच) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में बारिश के चलते सड़कों की बिगड़ती हालत, आगामी निकाय चुनावों और जर्जर सरकारी भवनों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जैसे ही बारिश थमे, सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू किया जाए।

मंत्री खर्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बारिश के चलते कुछ सड़कों की स्थिति थोड़ी खराब हुई है, लेकिन संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। फिलहाल जहां गड्ढे अधिक हैं, वहां तत्काल सुधार किया जा रहा है। जैसे ही बारिश रुकेगी, समस्त सड़कों का संपूर्ण सुधार किया जाएगा।

दिसंबर में संभावित निकाय और नगर निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 312 नगर निकाय हैं, जिनमें से मात्र 5 निकाय ऐसे हैं जिनके वार्ड पुन: सीमांकन संबंधी मामले न्यायालय में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने इन मामलों पर निर्णय ले लिया है। अगर कोर्ट याचिका खारिज करता है तो नए परिसीमन का प्रस्ताव बनाकर अधिसूचना जारी की जाएगी। नहीं तो न्यायालय के निर्णय के अनुसार नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगी कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का कार्य पूरा कर लिया जाए, जिससे दिसंबर तक मतदान कराए जा सकें।

झालावाड़ जिले में हाल ही में स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद प्रदेश में जर्जर सरकारी भवनों की स्थिति को लेकर भी यूडीएच मंत्री ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सरकारी भवनों का निरीक्षण और सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई भवन मरम्मत योग्य है तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी और यदि बहुत अधिक जर्जर है तो आवश्यकतानुसार भवन को खाली कर नया निर्माण कराया जाएगा। सरकार ने गत बजट में 250 करोड़ रुपए और इस बजट में 375 करोड़ रुपए की राशि सरकारी भवनों की मरम्मत और निर्माण के लिए घोषित की है। साथ ही विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 20 फीसदी यानी एक करोड़ रुपए तक की राशि भवनों पर खर्च करने की अनुमति दी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि झालावाड़ की घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है। अब यह कार्रवाई सर्व शिक्षा अभियान के अभियंताओं तक पहुंचेगी। जिन भी अभियंताओं की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service