N1Live National तिरुवनंतपुरम में पिछड़े राजीव चंद्रशेखर, शशि थरूर जीत के करीब
National

तिरुवनंतपुरम में पिछड़े राजीव चंद्रशेखर, शशि थरूर जीत के करीब

Rajeev Chandrashekhar lags behind in Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor close to victory

तिरुवनंतपुरम, 4 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। अब तक सामने आए रुझानों में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से 15,759 वोटों से आगे चल रहे हैं।

शुरुआत में चंद्रशेखर 23 हजार वोटों से आगे चल रहे थे। रुझान बदल गए और थरूर ने बढ़त हासिल कर ली। ईसीआई के अनुसार, शशि थरूर को अब तक 3,53,679 और भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर 3,37,920 वोट मिले हैं।

बता दें कि अब तक सामने आए रुझानों में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए ने बहुमत (272) का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि इंडिया गठबंधन भी 230 से ज्यादा सीटों पर आगे है।

Exit mobile version