February 21, 2025
National

राजीव कुमार ने देश की चुनाव प्रणाली का तमाशा बना दिया : संजय राउत

Rajiv Kumar has made a mockery of the country’s election system: Sanjay Raut

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखी। संजय राउत ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति के संदर्भ में कहा कि राहुल गांधी चयन समिति का हिस्सा हैं। उन्होंने इसे लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि राजीव कुमार ने देश में चुनाव की प्रणाली का तमाशा बनाकर रख दिया था, जिसे एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। वे अब चले गए हैं, तो अब यह देखने वाली बात होगी कि ज्ञानेश कुमार इस तमाशे को बंद करते हैं या इसे चलने देते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजीव कुमार ने देश का नुकसान किया है, उसे देखते हुए इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आपने जिस तरह से महाराष्ट्र में बेईमान लोगों को मान्यता दी है, उसे लेकर इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने शिंदे गुट के विधायकों की सुरक्षा कम किए जाने के संबंध में कहा कि अब हम इसमें क्या टिप्पणी कर सकते हैं। यह उनके क्षेत्राधिकार का मामला है। अब अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि वे किसी की सुरक्षा को कम कर सकते हैं, तो वे कर सकते हैं। वे इसके लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

संजय राउत ने सवाल किया कि शिंदे गुट की शिवसेना हमेशा डींग हांकती रहती है कि हम किसी से नहीं डरते हैं। ये लोग यहां तक भी दावा करते हैं कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना खत्म हो चुकी है। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि अगर वाकई में उद्धव गुट की शिवसेना समाप्त हो चुकी है, तो आपको किस बात का डर लग रहा है। आखिर आप फिर क्यों अपने पीछे चार-चार गाड़ियां लेकर घूम रहे हैं? आपको किस बात का डर लग रहा है?

उन्होंने शिंदे गुट की शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इस बात को खारिज नहीं कर सकते हैं कि आपको डर लग रहा है। उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और महाकुंभ में हुई भगदड़ के संदर्भ में दावा किया कि मृतकों के सही आंकड़े नहीं बताए जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service