July 1, 2025
Entertainment

‘मालिक’ के लिए राजकुमार राव ने एके-47 चलाने की ली प्रोफेशनल ट्रेनिंग : प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी

Rajkumar Rao took professional training to shoot AK-47 for ‘Maalik’: Producer Jay Shewakramani

एक्टर राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। राजकुमार ने अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए एके-47 चलाने की ट्रेनिंग ली थी।

एके-47 चलाने में माहिर बनने के लिए राजकुमार राव ने हथियारों के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग ली। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने एके-47 चलाने के अलग-अलग प्रोफेशनल तरीके सीखे, जिससे वह फिल्म में अपने किरदार को और असली और दमदार दिखा सकें।

इसी बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी ने बताया, “राजकुमार को एके-47 चलाना सीखने में काफी समय और सख्त ट्रेनिंग लगी। रिहर्सल के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि गन चलाते वक्त झटकों से उनके कंधे पर असर पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तब तक मेहनत करते रहे, जब तक सीन पूरा नहीं हो गया। मुझे उनकी मेहनत पर गर्व है।”

इससे पहले फिल्म डायरेक्टर पुलकित ने बताया था कि गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए राजकुमार राव ने अपने लुक और अंदाज में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए 80 दिन से भी ज्यादा समय तक दाढ़ी बढ़ाई, ताकि उनका लुक स्क्रीन पर दमदार लगे।

फिल्म के निर्देशक पुलकित ने बताया था कि उन्होंने ऐसा इसलिए करवाया क्योंकि वह चाहते थे कि राजकुमार राव के किरदार में एक दमदार और ताकतवर एहसास नजर आए। इस तरह का लुक फिल्म में उनके किरदार को असरदार और असली बनाएगा।

पुलकित ने अपने बयान में कहा, “हम चाहते थे कि राजकुमार राव के किरदार में एक ऐसी ताकत दिखे जो अंदर से आए, कुछ ऐसा जो सच्चा, थोड़ा रफ और बिना बनावट के लगे। राजकुमार ने इस किरदार के लिए खुद को शारीरिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से झोंक दिया। उन्होंने करीब तीन महीने तक दाढ़ी बढ़ाई, ताकि उनका किरदार वास्तविक लगे।”

फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसमें मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘मालिक’ 11 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service