September 15, 2024
National

छात्रों की मौत का मुद्दा संसद में उठाएंगी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली, 28 जुलाई, । राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह संसद में तीनों छात्रों की मौत का मुद्दा उठाएंगी।

स्वाति मालीवाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल(आरएमएल) गई। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्वाति ने “एक्स” से पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गंवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से आरएमएल अस्पताल में मिली। एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ 21 वर्ष की थी।

दोनों परिवार बुरे हाल में हैं और उनकी मांग सिर्फ एक है कि दोषियों को सख्त सजा हो जिससे किसी और के साथ ऐसा न हो। स्वाति ने अपने पोस्ट में आगे दिल्ली सरकार और नगर निगम पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री, एमसीडी मेयर, विधायक और पार्षद, कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है।

यह बस एसी में बैठ के ट्वीट कर रहे हैं। स्वाति ने कहा कि मंत्री और मेयर को इनके पास आके माफी मांगनी चाहिए, इन्हें बताओ इंसाफ कैसे मिलेगा। स्वाति ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवज़ा देने की मांग की। कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी, मेरा वादा है इन्साफ मिलने तक लड़ाई लड़ूंगी।

इससे पहले पहले स्वाति मालीवाल घटना स्थल पर पहुंची थी। यहां पर यूपीएससी की तैयारी कर रहे प्रदर्शनरत छात्रों से मिलीं। स्वाति मालीवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले यह कहना चाहती हूं कि यह जो मौतें हैं, यह कहीं से भी प्राकृतिक नहीं हैं। यह मर्डर है। तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और जितने भी बड़े-बड़े मंत्री हैं इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service