January 24, 2025
Entertainment

‘रब से है दुआ’ में अपने किरदार के लिए रेमन कक्कड़ ने देखे पाकिस्तानी शो

Ramon Kakkar watched Pakistani shows for his role in ‘Rab Se Hai Dua’

मुंबई, 12 मार्च शो ‘रब से है दुआ’ में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्‍होंनेे अपनी भूमिेका के लिए पाकिस्तानी शो देखे।

दुआ के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, “दुआ के किरदार की तैयारी मेरे लिए अच्‍छी रही। मुझे हमेशा से ही उर्दू से प्‍यार था। मेरी बेटी उर्दू में काफी अच्‍छी है, और मैं भी इस भाषा का आनंद लेती हूं।”

‘कुमकुम’ प्रसिद्धि पाने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, ”मैंने पहले कभी भी उर्दू नहीं बोली थी। मेरे इस किरदार के लिए हमारे निर्देशक यूसुफ और लेखक समीर सिद्दीकी ने मेरी मदद की। उन्‍होंने मुझे पाकिस्तानी शो देखने का सुझाव दिया, जिससे मुझे काफी आसानी हुई। मैंने इसके लिए शो ‘रब से है दुआ’ के कई एपिसोड भी देखे, जिससे मुझे ‘दुआ’ का चरित्र निभाने में मदद मिली।”

शो में 22 साल के लीप के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, “जब आप कुछ नया करते हैं तो कई तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। जब भी कोई शो लीप लेता है तो उसमें पहले काम कर चुके किरदार लोगों के दिलों में जगह बना लेते है, ऐसे में उनकी जगह लेना मुश्किल होता है।”

दुआ के रूप में अदिति शर्मा की जगह लेने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, ”मैं जानती हूंं कि अदिति ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे में उनके स्थान पर फिट होना और दुआ की भूमिका निभाना आसान नहीं है। यह चुनौतीपूर्ण है। मैं अपने किरदार को लेकर मेेहनत कर रही हूं, और मुझे यकीन है कि यह कामयाब हाेगी।

यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service