January 18, 2025
National

काशी में प्रधानमंत्री के रोड शो का राममय स्वागत, सीएम योगी भी गाड़ी में मौजूद

Ramya welcome to Prime Minister’s road show in Kashi, CM Yogi also present in the car

लखनऊ, 23 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। बाबतपुर से बरेका के बीच उनका राममय स्वागत हुआ। इस दौरान उनके साथ गाड़ी में मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबतपुर तिराहे पर राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम के जयघोष से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उनके स्वागत के लिए भी इस बार विशेष तैयारी दिखी।

ज्ञात हो कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पीएम मोदी का काशी में पहला दौरा है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राममय माहौल के साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत किया है। बाबतपुर में जिला और अतुलानंद तिराहे के पास महानगर भाजपा व रोहनिया विधानसभा के कार्यकर्ता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डाॅॅ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पीएम मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रम भाग लेंगे। सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

शुक्रवार को वह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और संत निरंजन दास से मुलाक़ात करके लंगर छकेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। अमूल प्लांट बनास डेयरी से पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी करखियावं इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service