N1Live National रणदीप सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- किसानों को गाली देना है , इनका चरित्र
National

रणदीप सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- किसानों को गाली देना है , इनका चरित्र

Randeep Surjewala targeted BJP, said- farmers have to be abused, their character

कैथल, 29 अगस्त । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस देश के गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी हमेशा से ही इस देश के गरीबों के हितों पर कुठाराघात करती आई है। इस पार्टी का सिर्फ एक ही काम है कि किसी भी तरह देश के गरीबों और किसानों को गाली दो। बीजेपी को किसानों से भी कोई मतलब नहीं है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “ भाजपा का डीएनए ही किसान विरोधी है। यह पार्टी एक या दो नहीं, बल्कि कई बार अपने कामों से यह साफ जाहिर कर चुकी है कि उसे किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।”

इस बीच, रणदीप सुरजेवाला ने कंगना रनौत पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि कंगना गेट वेल सून। मुझे लगता है कि अब हमें इन चीजों से आगे बढ़ना होगा, क्योंकि किसानों को गाली देना बीजेपी के चरित्र का हिस्सा है। वो गाली देते रहेंगे दलितों को, वंचितों को, शोषितों को, आदिवासियों को, गरीबों को, किसानों को लेकिन, हम राष्ट्र निर्माण का अपना काम करेंगे।”

उन्होंने बीजेपी पार्षद सोनिया रानी को भी बीजेपी में शामिल कराया। उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके माध्यम से इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि जो लोग अभी भी कांग्रेस की मुख्यधारा से दूर हैं, वो हमारी पार्टी में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं और कैथल की तरक्की का सफर हम लोग एक साथ मिलकर तय कर सकें।”

उन्होंने सोनिया रानी को अपनी बहन बताते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सोनिया रानी ने अच्छा काम किया, लेकिन, एक बात सत्य है कि जब कांग्रेस का कार्यकाल था और हमारे और साथी भी पार्षद थे, तो वार्ड नंबर तीन में हम करोड़ों रुपए की ग्रांट दिया करते थे, ताकि विकास का पहिया गरीब की इस बस्ती में तेजी से चले।”

Exit mobile version