N1Live Entertainment साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने!
Entertainment

साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने!

Rani Chatterjee posted a video wearing a saree, fans went crazy!

भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक गाने पर डांस करती नजर आईं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में रानी ने गुलाबी रंग की सिंपल साड़ी पहनी हुई है, इसी के साथ ही उन्होंने हाथों में लाल-रंग की चूड़ी पहनी है। गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन के साथ वह डांस करती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मैं अपने पसंदीदा इंसान से प्यार का इजहार बेझिझकर तरीके से करती हूं।”

फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है, रानी के फैंस कमेंट सेक्शन पर उन्हें ‘हार्ट’, ‘फायर’ और ‘स्माइली’ इमोजी शेयर कर रहे हैं।

यह गाना ‘तड़पोगे तड़पा लो’ साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरखा’ का है। इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है। वहीं गाने के बोल राजिंदर कृष्ण ने लिखे हैं।

गाने का संगीत काफी मधुर है, जिसे चित्रगुप्त ने तैयार किया है। गाने की तरह फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें नंदा, जगदीप, शुभा खोटे, आनंद कुमार, डेविड अब्राहम, अचला सचदेव, लीला चिटनिस, मोहन चोटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक आर. कृष्णन और एस. पंजू थे। वहीं इसे एवीएम प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया था।

इसी के साथ ही अभिनेत्री सपना चौधरी ने भी इसी गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, वीडियो में अभिनेत्री काले और हरे रंग का सूट पहने हुए गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया, “तड़पाओगे”

अभिनेत्री का ये वीडियो प्रसंशकों को काफी पसंद आ रहा है, कई यूजर्स उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी भेज रहे हैं।

Exit mobile version