N1Live Entertainment ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ के सेट पर रानी चटर्जी पूरियां तलती आई नजर
Entertainment

‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ के सेट पर रानी चटर्जी पूरियां तलती आई नजर

Rani Chatterjee was seen frying puris on the sets of 'Dudho Nahao Puto Phalo'

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म शूटिंग ग्रामीण इलाकों में की जा रही है। इस बीच अभिनेत्री ने सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में रानी खाना बनाती दिख रही हैं। वीडियो में गांव का माहौल दर्शाया गया है। अभिनेत्री चूल्हे पर पूरियां तलती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके आसपास बाकी महिलाएं उनका साथ दे रही हैं। कोई लोई बनाने में मदद कर रही है, तो कोई उसको बेलने में साथ दे रही हैं।

लुक की बात करें तो सिर से लेकर पैर तक रानी नई नवेली दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, “शूटिंग पर बहुत अच्छे अनुभव होते हैं। ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ के सेट पर।”

अभिनेत्री का यह पोस्ट प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। रानी के फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट कर रहे हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए रानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज और शूटिंग के पलों को भी साझा करती रहती हैं।

इससे पहले उन्होंने शूटिंग से जुड़ी वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह मेकअप कराती नजर आईं थीं। अभिनेत्री मेकअप वैनिटी वैन में नहीं बल्कि खुले मैदान में कराती दिखी थीं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया, “अनुभव हमेशा काम से आता है। आज वैन में बाहर मेकअप किया तो पुराने शूट के दिनों की याद आ गई।”

Exit mobile version