September 30, 2024
Himachal

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS प्रकरण में ज़मानत के बाद रंकज वर्मा ने दी अपनी सफाई

शिमला, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS प्रकरण में ढली से रंकज वर्मा को पंजाब पुलिस उठा ले गई थी। रंकज वर्मा से MMS में शामिल होने के तार जुड़ रहे थे। सबसे पहले रंकज की ही फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई जो देखते ही देखते मीडिया में फैल गई। ढली पुलिस ने भी रंकज वर्मा को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। 20 दिन तक पंजाब पुलिस हिरासत में रहने के बाद रंकज वर्मा को जमानत मिल गई है।

जमानत मिलने के बाद शिमला पहुंचे रंकज वर्मा ने बताया की उसका मामले से कुछ लेना देना नही है। उसकी फेसबुक डीपी का दुरूपयोग किया गया है। रंकज ने कहा कि MMS काण्ड की आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया की वह रंकज को नही जानती है। लेकिन मीडिया ने बिना जांच किए मेरा फोटो वायरल कर दिया। जिससे मेरी छवि को नुक्सान पहुंचा है जबकि असली आरोपियों को दिखाया तक नही गया। यहाँ तक की शिमला की ढली पुलिस ने भी बिना सोचे समझे मुझे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके कारण उनको मानसिक तनाव के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। रंकज ने कहा कि लिंग समानता की बात की जाती है लेकिन उसे बिना किसी गुनाह के दोषी बनाया गया और परिवार के खिलाफ भी भद्दी टिपणियां की गई। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि मामले की जांच जल्द हो व उन्हे क्लीन चिट मिले और सरकार उस पर स्पष्टीकरण दे।

Leave feedback about this

  • Service