N1Live Entertainment ‘अश्लील जोक्स’ पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बोले- ‘मैं बेहतर होने का वादा करता हूं’
Entertainment

‘अश्लील जोक्स’ पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बोले- ‘मैं बेहतर होने का वादा करता हूं’

Ranveer Allahbadia apologizes for 'vulgar jokes', says- 'I promise to be better'

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर आलोचनाओं से घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्‍लाहबादिया ने माफी मांगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने कैप्शन में लिखा, “मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो भी कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था। मैं माफी चाहता हूं।“

शेयर किए गए वीडियो में रणवीर कहते नजर आए, “मेरा शो में किया गया कमेंट गलत था। यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं करता भी नहीं। मैं आप लोगों से सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता।“

रणवीर ने वीडियो में बताया कि उनसे जो भी गलती हुई, उसके लिए वह कोई भी तर्क या वजह बताना नहीं चाहते, उन्हें बस सबसे माफी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय क्षमता में कमी थी। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैंने जो भी किया, वह गलत था।”

अल्लाहबादिया ने वीडियो में परिवार का हवाला देते हुए आगे कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले और परिवार ऐसी चीज है, जिसका मैं कभी अनादर नहीं करूंगा। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है। इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से हटाने के लिए कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे आप सभी से माफी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसानियत के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।“

रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज की गई है। अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी करवाई की मांग की गई है।

शिकायत पत्र में लिखा है, “ ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोकप्रियता और पैसों के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय ने बताया, “ मुंबई कमिश्नर के सामने यह शिकायत दर्ज की गई है। महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने और लोकप्रियता, पैसों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। इस तरह के जितने भी ऑनलाइन पोर्टल हैं उन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुंबई कमिश्नर के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने भी शिकायत दर्ज की गई है।”

महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आगे लिखा, “ वे टीआरपी के लिए गाली-गलौज और ऐसी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं बेच सकते, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है, इससे बच्चों और कॉलेज के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और ऐसा करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस और न्यूज चैनल को बंद किया जाना चाहिए।

बता दें, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड आया, जिसमें रणवीर अल्‍लाहबाद‍िया माता-पिता को लेकर अश्लील कमेंट करते नजर आए, जिस पर गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पेरेंट्स को सचेत करते हुए कहा कि गिरते स्तर वाले कॉमेडी से सावधान रहें, ये कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर अल्‍लाहबाद‍िया के साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी पहुंचे हुए थे।

Exit mobile version