December 8, 2025
Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा, दो दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

Ranveer Singh’s ‘Dhurandhar’ shines at the box office, collecting over Rs 50 crore in two days.

रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल जीत लिया है। हर कोई फिल्म और किरदारों की तारीफ कर रहा है। अक्षय खन्ना और आर. माधवन की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म की एंडिंग को हिट बनाने का क्रेडिट भी अक्षय खन्ना को दिया जा रहा है, लेकिन इसी बीच फिल्म का कलेक्शन भी सामने आ गया है और फिल्म दो दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने फिल्म का कलेक्शन शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपए की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने 61.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले रविवार भी धमाकेदार कलेक्शन करने में कामयाब होगी, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ही जबरदस्त हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रविवार को लगभग 38 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

अगला हफ्ता भी फिल्म के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि 12 दिसंबर यानी शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हो रही है। 12 दिसंबर को कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्‍यार करूं 2’ और ‘शोले’ 4के वर्जन के साथ री-रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म की अच्छी कमाई की संभावना बनी हुई है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म की कहानी को लेकर कानूनी विवाद हुआ था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कुछ कट और बदलाव के साथ, ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की अनुमति दी।

फिल्म को ए सर्टिफिकेट इसलिए दिया गया क्योंकि एक्शन के नाम पर कई बर्बरता वाले सीन फिल्माए गए हैं। पहले फिल्म की कहानी को शहीद मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित बताया गया था, लेकिन फिल्म 26/11 हमले के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

फिल्म ‘धुरंधर’ आदित्य धर की दूसरी बड़ी और हिट फिल्म साबित हो रही है। पहले उनकी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ सुपर हिट रही थी और अब ‘धुरंधर’ साल की तीसरी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस साल ‘छांवा’ और ‘वॉर-2’ ने बंपर ओपनिंग की है।

Leave feedback about this

  • Service