N1Live National रैपिडो राइडर से चाकू की नोक पर हुई लूट का खुलासा, मोबाइल और हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
National

रैपिडो राइडर से चाकू की नोक पर हुई लूट का खुलासा, मोबाइल और हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Rapido rider robbed at knifepoint, one accused arrested with mobile phone and weapon

दिल्ली के वेलकम इलाके में रैपिडो राइडर से चाकू की नोक पर लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने लूट का सामान और हथियार बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को वेलकम इलाके में गली नंबर 6, सुभाष पार्क में रैपिडो राइडर संदीप अपने रोज के काम पर निकला था। वह एक पार्सल डिलीवर करने जा रहा था, तभी अचानक दो अजनबी लड़कों ने उसे रास्ते में रोक लिया। दोनों ने उसे धमकाया, चाकू दिखाया और उसका मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। घबराए हुए संदीप ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

वेलकम एसएचओ रुपेश कुमार खत्री की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तकनीकी इनपुट जुटाए और साथ ही स्थानीय स्रोतों से भी जानकारी ली। लगातार मेहनत के बाद पुलिस एक संदिग्ध तक पहुंची, जिसकी पहचान बाबू उर्फ इंतजार (33) के रूप में हुई, जो जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम का रहने वाला है।

जब पुलिस ने उसे पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने आखिरकार वारदात कबूल कर ली। उसके पास से संदीप का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वही चाकू भी बरामद हुआ, जिससे उसने धमकाकर वारदात की थी। पूछताछ में पता चला कि बाबू अकेला नहीं था, उसका एक साथी भी वारदात में शामिल था, जिसकी तलाश अब भी जारी है।

जांच में यह भी सामने आया कि बाबू कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। लूट, चोरी और स्नैचिंग उसके लिए कोई नई बात नहीं है। पुलिस अब उसके पुराने मामलों को भी खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने कितनी और वारदातों में हाथ डाला है।

फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Exit mobile version