March 17, 2025
Entertainment

20 साल की हुईं राशा, वीर पाहाड़िया बोले- ‘जन्मदिन मुबारक हिरोइन नं-1’

Rasha turns 20, Veer Pahadia says- ‘Happy Birthday Heroine No. 1’

अभिनेत्री रवीना टंडन की लाडली और अभिनेत्री राशा थडानी का आज 20वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों के साथ ही अभिनेता वीर पहाड़िया ने भी उन्हें खूबसूरत अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
वीर पहाड़िया ने राशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। राशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए वीर पहाड़िया ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं हिरोइन नंबर-1।”

बता दें, अभिनेत्री राशा थडानी का जन्म रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ। रवीना को दो बच्चे हैं। बेटी का नाम राशा है, तो वहीं बेटे का नाम उन्होंने रणवीर थडानी रखा है। रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था जिनका नाम छाया और पूजा है। 90 के दशक की टॉप एक्टर्स में शुमार रवीना तब 21 साल की थीं।

वहीं, उनकी बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। राशा की रुचि शुरू से ही डांस और अभिनय में रही है। राशा ने इसी साल जनवरी में ‘आजाद’ फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमन देवगन नजर आए थे। अजय देवगन भी कैमियो भूमिका में दिखे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। हालांकि, राशा के डांस ‘ऊई अम्मा’ को लोगों ने खूब पसंद किया।

‘आजाद’ की कहानी आजादी से पहले की है, जिसमें राशा ने गांव के जमींदार की बेटी का किरदार निभाया है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में राशा थडानी, अमन देवगन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मालिक, नताशा रस्तोगी, पियूष मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave feedback about this

  • Service