N1Live Entertainment रश्मिका ने ‘डियर डायरी’ परफ्यूम लॉन्च को बताया ‘प्यार और जादू का संगम’
Entertainment

रश्मिका ने ‘डियर डायरी’ परफ्यूम लॉन्च को बताया ‘प्यार और जादू का संगम’

Rashmika calls 'Dear Diary' perfume launch a 'fusion of love and magic'

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपना परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ लॉन्च कर दिया है। जिसको लेकर उन्होंने बताया, कि वह इसको लंबे समय से लॉन्च करने के बारे में सोच रही थी

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि वह लंबे समय से अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च करना चाहती थी, क्योंकि परफ्यूम हमेशा- से ही उनके दिल के करीब रहा है। इसी को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने परफ्यूम को लिए नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा,”सच कहूं तो इसे लॉन्च करने का विचार मेरे मन में काफी लंबे समय से था। परफ्यूम हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। छोटी-छोटी यादें ताजा करने वाली ये बोतलें, जिसे हम साथ लेकर चलते हैं, यह हमारे जीवन में कई निशान छोड़ जाते हैं।”

अपने परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ को मार्केट में लाने के पीछे पूरी कहानी बताते हुए रश्मिका ने लिखा, “एक छोटी सी सोच से लेकर ढेरों मीटिंग्स, कई मूडबोर्ड और बहुत सारे खूशबूदार परफ्यूम की टेस्टिंग, लंबी बातचीत तक, इसकी हर छोटी-छोटी बातें मायने रखती, हर कदम खास है।

रश्मिका ने बताया कि इतनी मेहनत के बाद, उन्हें तीन परफ्यूम मिले, जिनके बारे में उन्हें लगा कि ये परफ्यूम उन्हें ब्रांड में रखना चाहिए। जिसकी खूशबू लोगों को पसंद आएगी।

अभिनेत्री ने इससे पहले अपने फ्रेगरेंस ब्रांड के लॉन्च की घोषणा की थी।

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने लिखा कि परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ मेरे निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है।

अभिनेत्री ने बताया, “मेरे लिए, खुशबू का मतलब यादें हैं। मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहती, या शायद कुछ चुनिंदा बातें ही याद रहती हैं, लेकिन परफ्यूम उन खास पलों को फिर से ताजा कर देता है, जिन्हें मैं शायद भूल जाती हूं। इसी तरह से मैं उन लोगों, जगहों और अनुभवों को याद रखती हूं, जिनकी वजह से मैं आज कुछ भी बन पाई हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि ‘डियर डायरी’ के जरिए वह सभी को अपनी कहानियों में साथ ले जाने का एक तरीका देना चाहती हैं।

Exit mobile version