November 4, 2025
National

बिहार की जनसभा में रवि किशन ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा-‘जहां जाएंगे डमरू बजेगा’

Ravi Kishan targeted the All India Alliance in a public meeting in Bihar, saying, “Wherever you go, the drum will be played.”

गोरखपुर से सांसद रवि किशन बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत के लिए चुनावी मैदान में सक्रिय हैं और उन्हें हाल ही में बिहार में जनसभा करते हुए देखा गया। इस मौके पर सांसद ने ‘गोली मारने की धमकी’ मिलने वाली घटना का जिक्र कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिहार में की गई जनसभा में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। मंच से रवि किशन ने गाना गाने के अंदाज में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अरे आही-आही करता विरोधी, जैसे ही हम बोलने लगते तो कहने लगे कि बिहार में गोली मार दें, चुनाव में हम आए तो उबाल आया, अपने महादेव के भक्त हैं, जहां जाएंगे डमरू बजेगा, अब सिर पर बाबा सवार हैं।” इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों ने “हर हर महादेव” के जयकारे लगाए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फोन पर सांसद रवि किशन शुक्ल को फोन के जरिए गोली मारने की धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने पंजाब निवासी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

पहले आरोपी ने खुद को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन जांच करने के बाद आरोपी लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला का रहने वाला निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी अजय कुमार यादव ने फोन पर खुद को खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया था और उनके राम मंदिर के विरोध का भी समर्थन किया था।

बीते सोमवार बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लोगों से मिलते हुए देखा गया था। उन्होंने तालाब में तैरकर मछलियां भी पकड़ी थीं। इस मुद्दे पर रवि किशन ने राहुल गांधी पर पलटवार किया था।

रवि किशन ने कहा था कि राहुल गांधी ने तालाब में जितनी भी मछली पकड़ी हैं, उससे तो कम ही वोट मिलेंगे। चलो, ये ठीक है कि उन्हें तैरना अच्छे से आता है। हम यहां वोट जुटाने में लगे हैं और वो वहां मछलियां पकड़ने में व्यस्त हैं। उन्होंने बिहार में एनडीए की भारी वोटों के साथ विजयी होने का दावा किया है।

Leave feedback about this

  • Service