N1Live National भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र कर पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्म का गाया ये गाना
National

भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र कर पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्म का गाया ये गाना

Referring to the friendship between India and Russia, PM Modi sang this song from Raj Kapoor's film.

नई दिल्ली, 9 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की फिल्म का गाना ‘सिर पर लाल टोपी रूसी’ भी गुनगुनाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता है, मैं उसका कायल रहा हूं। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है, भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए। भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है।

इसके बाद पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि वो गाना यहां कभी घर-घर में गाया जाता था, ‘सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ये गीत भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसके सेंटीमेंट एवरग्रीन हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है। आज से ठीक एक महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा। तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा। ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है।”

उन्होंने कहा, ”पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है। दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं कि भारत बदल रहा है। वो ऐसा क्या देख रहे हैं? वो देख रहे हैं भारत का कायाकल्प, भारत का नवनिर्माण, वो साफ-साफ देख पा रहे हैं। जब भारत जी-20 समिट जैसे सफल आयोजन करता है तब दुनिया एक स्वर से बोल उठती है, भारत तो बदल रहा है। जब भारत 10 वर्षों में अपनी एयरपोर्ट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर देता है, दुनिया कहती है वाकई भारत बदल रहा है, जब भारत 10 वर्षों में 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है, तो दुनिया को भी भारत की ताकत का एहसास होता है।”

Exit mobile version