N1Live Uttar Pradesh मुस्लिम समुदाय को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह बोलीं, ‘अस्पताल में इलाज कराने में भी उन्‍हें होगी दिक्कत’
Uttar Pradesh

मुस्लिम समुदाय को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह बोलीं, ‘अस्पताल में इलाज कराने में भी उन्‍हें होगी दिक्कत’

Regarding the Muslim community, BJP MLA Ketki Singh said, 'They will face problems even in getting treatment in the hospital'

लखनऊ 12 मार्च । यूपी में होली-जुमे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। संभल के सीओ अनुज चौधरी के बाद अब भाजपा विधायक केतकी सिंह ने जो बयान दिया है उससे विपक्ष तिलमिला उठा है। दरअसल, भाजपा विधायक ने इशारों-इशारों में मुस्लिम समुदाय को टारगेट करते हुए कहा कि जिन्हें हमारे त्योहारों से दिक्कत है, हमारे पूजा पाठ, कलावा पहनने से दिक्कत है, उन्हें तो फिर हमारे साथ अस्पताल में इलाज कराने से भी दिक्कत होगी। इसलिए वह अलग से अपने लिए मेडिकल विंग की मांग करे। मैं विधायक हूं प्रयास करूंगी।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि मैं अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने बागी बलिया को सम्मान दिया और उसे वह पहचान दिलाई जिसका वह हकदार है। वर्षों तक किसी ने बलिया के विकास के बारे में सोचा तक नहीं, इसे सबसे पिछड़े जिलों में से एक मानकर छोड़ दिया। लेकिन आज सीएम योगी ने बलिया का उत्थान किया है और एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है, जिसके लिए मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा जिन लोगों को मेरे त्योहारों से दिक्कत है, तो उन्हें मेरे साथ अस्पताल में इलाज कराने में भी दिक्कत होगी। इसलिए आप अलग विंग की मांग करेंं, मैं आपकी विधायक हूं, प्रयास करूंगी।

हिन्दू-मुस्लिम के भाईचारे पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल भाईचारा होना चाहिए। दिल्ली की जामा मस्जिद से ऐलान किया जाना चाहिए कि होली के दिन सभी मुसलमान अपने घरों में होली का त्योहार मनाएंगे। अगर वह भाईचारा निभाने के लिए तैयार हैं तो हम भी सभी तरह का भाईचारा निभाने काे तैयार हैं।

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के होली पर बुर्का वाले बयान पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अगर थोड़ा सा भी इन पर रंग पड़ जाएगा तो समाजवादी पार्टी के लोग रोने बैठ जाएंगे। आप बुर्के की पैरवी करते हैं तो होली के दिन रंगों से बचने के लिए बुर्का पहन लो। नहीं तो आओ हमारे साथ होली का त्योहार मनाओ।

मुसलमानों के लिए अलग से मेडिकल विंग बनाने के लेकर सपा की ओर से आई प्रतिक्रिया पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मुझे पता था कि मेरे बयान के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से रिएक्शन जरूर आएगा। समाजवादी पार्टी ने वर्षों से तुष्टिकरण की राजनीति की है। अगर उन्होंने मेरे बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी होती, तो मुझे झटका लगता! मुझे अच्छी तरह से पता था कि टप्पू सेना जल्द ही जवाब जारी करेगी, और मैं इसके लिए तैयार थी।

Exit mobile version