August 20, 2025
Entertainment

रेखा की खूबसूरती को फिर मिला मनीष मल्होत्रा का साथ, साड़ी में दिखा बेहद खास अंदाज

Rekha’s beauty got support of Manish Malhotra again, she looked very special in saree

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा अपने खास पहनावे और शालीन अंदाज के लिए हमेशा से चर्चा में रहती हैं। उम्र चाहे जितनी हो, रेखा हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं, जो लोगों का दिल जीत लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेखा की कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। मनीष अक्सर बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार कपड़े डिजाइन करते हैं।

अपनी पोस्ट में मनीष ने रेखा की कई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह आइवरी और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी को हाथ से बुना गया है और यह सिल्क लिनन से बनी हुई है। रेखा ने अपने लुक को एक छोटे से गोल्डन पर्स, कांच की चूड़ियों और बड़े-बड़े झूमकों के साथ पूरा किया है। उन्होंने बालों का सुंदर सा जूड़ा भी बनाया हुआ है। हर तस्वीर में रेखा पलकें झुकाए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं।

मनीष मल्होत्रा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “हमारी साड़ियों के प्रति दीवानगी, चमक से लेकर बनावट तक, शिफॉन से लेकर हैंडलूम तक… ये एक सच्चा प्यार है… रेखा जी हमारी हाथ से बुनी सिल्क लिनन की आइवरी बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो शाश्वत खूबसूरती और कारीगरी की विरासत का जश्न मनाती है।”

मनीष मल्होत्रा के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “रेखा जी तो हमेशा रॉयल लगती हैं!” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “उम्र के साथ आप और भी ग्रेसफुल होती जा रही हैं!” कुछ ने मजाकिया अंदाज में भी कमेंट्स किए और लिखा, “लगता है बारिश भी इनके लुक को देख कर और तेज हो गई!”

हर कोई रेखा के लुक की तारीफ कर रहा है और मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की भी खूब सराहना हो रही है।

Leave feedback about this

  • Service