N1Live National गाजियाबाद में गोमांस के मिले अवशेष, आक्रोशित भीड़ ने जाम किया नेशनल हाईवे
National

गाजियाबाद में गोमांस के मिले अवशेष, आक्रोशित भीड़ ने जाम किया नेशनल हाईवे

Remains of beef found in Ghaziabad, angry mob blocked National Highway

गाजियाबाद, 21 दिसंबर । गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 पर हिंडन नदी पुल के पास गोमांस के कुछ अवशेष मिले हैं। ये देख हिन्दू संगठन भड़क गए हैं। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया है। वे गोहत्यारों को पकड़ने और कठोर दंड देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि चार पैर, सिर और धड़ का हिस्सा सहित कुल छह टुकड़े पड़े हुए थे। राहगीरों की नजर पड़ी तो वाहनों के पहिये थमने शुरू हो गए। हिंडन पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। धीरे-धीरे हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच गए। जिसके बाद वे अवशेष लेकर सड़क पर धरना देकर बैठ गए हैं।

उनका कहना है कि ये नेशनल हाईवे है। 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है। इसके बावजूद गोहत्यारे यहां अवशेष फेंककर चले गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस बल मौके पर है। जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों के पहिये थम गए हैं। वाहन चालकों को परेशानियां हो रही हैं।

Exit mobile version