December 11, 2025
Entertainment

‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ फिल्म को लेकर बोले रेमो डिसूजा, ‘असली प्यार तभी मिलेगा, जब खामियों के साथ करेंगे स्वीकार’

Remo D’Souza said about the film ‘Tedhi Hain Par Meri Hain’, ‘You will find true love only when you accept your flaws’.

रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ इन दिनों लगातार चर्चा में है। इस फिल्म में दो अलग-अलग दुनिया से आए कलाकार जितेंद्र कुमार और आरजे महविश पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। जितेंद्र अपनी सहज एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं महविश आरजे के तौर पर जोशीली आवाज के रूप में मशहूर हैं।

फिल्म को लेकर रेमो डिसूजा ने कहा, ”मेरा लगाव उन कहानियों के प्रति ज्यादा रहता है जो जिंदगी के बिल्कुल करीब हों, लेकिन उनमें कोई अलग चमक भी हो। ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ ऐसी ही कहानी है, जिसमें इंसानों की कमियां, उनकी उलझनें और उनका पागलपन ही असल खूबसूरती बनकर सामने आता है।”

रेमो ने कहा, ”इस फिल्म में प्यार को किसी परफेक्शन में नहीं बांधा गया, बल्कि यह दिखाया गया है कि असली प्यार अक्सर तभी मिलता है, जब हम एक-दूसरे को खामियों के साथ स्वीकार कर लेते हैं। यह फिल्म दर्शकों को मजेदार सफर पर ले जाएगी, जहां हंसी और भावनाएं दोनों होंगी।”

उन्होंने कहा, ”फिल्म की कहानी एक ऐसे रोमांस पर आधारित है, जहां किरदारों की टेढ़ी-मेढ़ी आदतें ही उन्हें एक-दूसरे के करीब लाती हैं। मुझे लगता है जितेंद्र कुमार इस तरह की कहानी के लिए बिलकुल सही चेहरा हैं, क्योंकि वह सहज कॉमेडी और संवेदनशीलता, दोनों को एक साथ बड़े आराम से निभा लेते हैं। उनकी मौजूदगी कहानी में गहराई भी लाएगी और कॉमेडी भी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस नई दुनिया की कहानी से तुरंत जुड़ पाएंगे।”

वहीं, जितेंद्र कुमार ने फिल्म के टाइटल की तारीफ करते हुए कहा, ”’टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ बिल्कुल उन रिश्तों की सच्चाई को दिखाता है, जिनमें प्यार बहुत होता है, लेकिन सब कुछ सीधा-सपाट नहीं होता।”

उन्होंने कहा, ”इस फिल्म में मेरा किरदार एक साधारण लड़के का है, जिसमें कई खामियां हैं, लेकिन वही खामियां उसे असली और अपनापन देती हैं। यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और मजेदार भी है, क्योंकि इसमें मुझे पूरी तरह खुलकर और बिना किसी ग्लैमर के एक वास्तविक व्यक्ति बनना है। यह फिल्म उन लोगों से जुड़ जाएगी जो समझते हैं कि रिश्तों में परफेक्शन नहीं, बल्कि समझ और अपनापन ज्यादा मायने रखते हैं।”

इनके अलावा, आरजे महविश भी अपनी फिल्मी शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ”यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत और वास्तविक सफर है। इस कहानी में सबसे ज्यादा यह बात पसंद आई कि इसमें हर किरदार अपनी टेढ़ी-मेढ़ी दुनिया लेकर चलता है, लेकिन फिर भी परिचित लगता है।”

फिल्म को जयेश प्रधान ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है।

Leave feedback about this

  • Service