February 1, 2025
National

दिल्ली के बवाना में मुनक नहर की मरम्मत का काम पूरा, जल्द शुरू होगी पानी की सप्लाई

Repair work of Munak Canal in Bawana, Delhi completed, water supply will start soon

नई दिल्ली, 13 जुलाई । दिल्ली के बवाना में मुनक नहर की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। सुबह करीब 10:30 बजे के हरियाणा की तरफ से पानी छोड़ा जा चुका है। पानी के दोपहर बाद तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

शाम तक पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि शनिवार रात से ही द्वारका और उसके आसपास के इलाकों में जहां पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, वहां सप्लाई शुरू हो जाएगी।

दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के बांध की मरम्मत का काम शुक्रवार रात पूरा हो गया। शनिवार सुबह 10:30 बजे हरियाणा ने ककरोई हेड से पानी छोड़ दिया। पानी दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक दिल्ली पहुंचेगा। चार बजे से द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा। शनिवार रात से द्वारका में पानी की सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी।

दरअसल, मुनक नहर के एक हिस्से के टूटने से 10 जुलाई की रात से ही बवाना के कई इलाकों में पानी घुस गया था। बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए, लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है।

मुनक नहर के इस हिस्से के टूटने के बाद हरियाणा में ही नहर का पानी रोक दिया गया था। बवाना में जहां नहर टूटी थी, वहां मरम्मत का काम चल रहा था। अब यह काम पूरा हो गया है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया था। आतिशी के मुताबिक, दीवार के टूटने की वजह से दिल्ली के चार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की समस्या हुई है। हालांकि, तीन ट्रीटमेंट प्लांट में अन्य माध्यमों से भी पानी पहुंचता है, वहां सप्लाई सामान्य है।

द्वारका ट्रीटमेंट प्लांट में यहीं से पानी की सप्लाई होती है। इसलिए वहां शनिवार तक पानी की सप्लाई सामान्य होने की संभावना है।

Leave feedback about this

  • Service