February 24, 2025
National

‘एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच में नहीं बदलेगा’, केजरीवाल को हरदीप सिंह पुरी का जवाब

‘Repeating the same lie over and over again won’t change it into truth’: Hardeep Singh Puri to Kejriwal

नई दिल्ली, 30 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर निशाना साधते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जोरदार पलटवार करते हुए जवाब दिया है।

उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच में तो बदलेगा नहीं। आपके झूठे होने का बार-बार प्रमाण जरूर देगा। सच्चाई यह है कि आज तक कहीं भी, किसी भी रोहिंग्या को, कोई भी ईडब्ल्यूएस फ्लैट नहीं दिया गया है।

हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया गया कि उनकी पार्टी के विधायक ने रोहिंग्या को दिल्ली में बसाकर, उन्हें मुफ्त राशन, पानी और बिजली के साथ हर एक को 10 हजार रुपए देकर उनका वोटर कार्ड बनवाया है, क्योंकि रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं, यह पूरे देश को पता है। इनकी तो फितरत ऐसी है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं।

दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मेरी इनसे (पुलिस) निवेदन है कि हरदीप पुरी को गिरफ्तार कर लीजिए। उनके पास सारे डाटा हैं। उन्होंने कहां-कहां रोहिंग्याओं को बसाया, ये पोस्ट करके बताया है। ये इतनी मेहनत करने की नौटंकी क्यों कर रहे।”

इस आरोप पर खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जवाब दिया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”झूठ की धूप से तो बर्फ भी नहीं पिघलती, सच तो फिर भी चट्टान की तरह होता है। एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच में तो बदलेगा नहीं। हां, आपके झूठे होने का बार-बार प्रमाण जरूर देगा। सच्चाई यह है कि आज तक कहीं भी, किसी भी रोहिंग्या को कोई भी ईडब्ल्यूएस फ्लैट नहीं दिया गया है। केजरीवाल जी के विधायक ने उन्हें दिल्ली में बसाकर, उन्हें मुफ्त राशन, पानी और बिजली के साथ हर एक को 10 हजार रुपए देकर उनका वोटर कार्ड बनवाया है, क्योंकि रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं, यह पूरे देश को पता है। इनकी तो फितरत ऐसी है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं।”

उन्होंने आगे लिखा, ”केजरीवाल जी का रोहिंग्या को बार-बार सपोर्ट करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। जिस ट्वीट को आधार बनाकर ये झूठ फैला रहे हैं, उसका क्लेरिफिकेशन उसी दिन महज कुछ घंटे बाद गृह मंत्रालय व मेरे द्वारा दे दिया गया था। यह पब्लिक डोमेन में है, फिर भी झूठ फैलाना बेशर्म जैसा है। यह निम्न स्तर की राजनीति की पराकाष्ठा है। शर्म करिए, झूठ बोलने से बाज आइए।”

Leave feedback about this

  • Service