February 2, 2025
Punjab

पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सड़क पर खोली ओपीडी;

Resident doctors of PGI opened OPD on the road; See pictures

पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सड़क पर खोली ओपीडी. रेजिडेंट डॉक्टर हाथों में विभिन्न विभागों की तख्तियां लेकर खड़े थे। हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर अपने सामान के साथ धरना स्थल पर नजर आए.

इस दौरान आंख व कान रोग से पीड़ित मरीजों की भी जांच की गयी तथा दवा भी दी गयी. रेजिडेंट डॉक्टरों ने सड़क पर ही मरीजों का चेकअप किया।

उधर, पीजीआई में 3824 फॉलोअप मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। इमरजेंसी में 242 मरीज देखे गए, जबकि 159 मरीज भर्ती हुए और 70 की सर्जरी हुई।

ऐसे में पी.जी.आई उधर, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि न्याय और सुरक्षा की मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Leave feedback about this

  • Service