March 31, 2025
National

नदी महज जल स्रोत नहीं बल्कि हमारी आस्था से भी जुड़ी हैं : राजभूषण चौधरी

Rivers are not just a source of water but are also connected to our faith: Raj Bhushan Chaudhary

जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने गुरुवार को नमामि गंगे अभियान की तारीफ की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार देशभर के नदियों को साफ करने की दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमें लगातार सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंने ये बातें ‘इंडिया जर्नी टुवर्ड्स ग्रीन और सस्टेनेबल फीचर’ कार्यक्रम में मीडिया से कही।

उन्होंने नामामि गंगे अभियान का जिक्र करते हुए कहा, “इस अभियान के तहत गंगा को काफी हद तक साफ किया जा चुका है। इसके जल की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है। नदियों की सफाई हमारी प्रतिबद्धता है, क्योंकि नदी हमारे लिए न केवल जल का स्रोत है, बल्कि यह हमारी आस्था का भी केंद्र है।”

उन्होंने इस अभियान की सफलता की कहानी एक उदाहरण के जरिए समझाई। उन्होंने कहा, “गंगा में डॉल्फिन और अन्य जलीय जीवों की मौजूदगी अब देखी जा सकती है।”

मंत्री ने आगे कहा कि जल राज्य का विषय है। अगर राज्य की तरफ से किसी भी प्रकार का आग्रह किया जाएगा कि हमारी नदी को साफ किया जाए, तो केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। मान लीजिए, हम दिल्ली की बात करते हैं। अगर दिल्ली सरकार की तरफ से यमुना को साफ करने की दिशा में किसी भी प्रकार का आग्रह किया जाता है, तो निश्चित तौर पर हम उसे गंभीरता से लेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार ने हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की है और पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के विजन को ध्यान में रखकर कई शानदार कार्य किए हैं।

पर्यावरण विशेषज्ञ पूनम लाल ने भी इस कार्यक्रम के संबंध में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इसमें पर्यावरण से जुड़े विषयों को विशेष तरजीह दी गई। हमें इस कार्यक्रम पर विशेष फोकस करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक उन वजहों पर काम कर रहे हैं, जिनकी वजह से प्रदूषण फैल रहा है। इस दिशा में आम लोगों का विशेष योगदान है। जब तक लोग व्यक्तिगत तौर पर जागरूक नहीं होंगे, तब तक प्रदूषण को खत्म नहीं किया जा सकता है।

Leave feedback about this

  • Service