November 24, 2024
National

बिहार की शराबबंदी पर राजद एमएलसी ने कसा तंज, ‘शरीर नंग-धड़ंग और पैर में चांदी की पाजेब’

पटना, 19 दिसंबर । बिहार में ऐसे तो शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी इलाके से शराब की बड़ी खेप बरामद होने की सूचना आती है। इस बीच, शराब पीने से लोगों की मौत भी होती रही है।

प्रदेश में शराबबंदी को विपक्ष पूरी तरह असफल बताता रहा है। अब सत्ता पक्ष राजद के एमएलसी ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा है।

लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, “बिहार में शराबबंदी की हालत वही है, जैसे मानिए कि किसी व्यक्ति का पूरा शरीर नंग-धड़ंग हो और वह पैर में चांदी की पाजेब पहन रखा हो।”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच के गेस्ट हाउस में ही डॉक्टरों की शराब पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा था।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तो यहां तक कह चुके हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रदेश से शराबबंदी कानून वापस ले लिया जायेगा।

Leave feedback about this

  • Service