January 24, 2025
National

पशुपति पारस का स्वागत करने को तैयार राजद, तेज प्रताप ने कहा, ‘एनडीए छोड़कर अच्छा किया’

RJD ready to welcome Pashupati Paras, Tej Pratap said, ‘You did good by leaving NDA’

पटना, 19 मार्च राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति पारस के केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राजद उनका महागठबंधन में स्वागत के लिए तैयार है।

राजद के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा कि उनको पहले ही एनडीए छोड़ देना चाहिए था। एनडीए में तो नाइंसाफी होती ही है। उन्होंने एनडीए छोड़कर अच्छा काम किया।

पशुपति पारस के महागठबंधन के साथ आने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर वे महागठबंधन में आते हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे। मैं तो सबसे पहले उनका स्वागत करूंगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी भविष्यवाणी है, 2025 में भारतीय जनता पार्टी खत्म है।

इससे पहले एनडीए में रालोजपा को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। हमने ईमानदारी से एनडीए की सेवा की है।

इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पारस अब महागठबंधन के साथ जा सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service