January 20, 2025
Himachal

शिमला के ठियोग में हुआ सड़क हादसा, हिमाचल रोडवेज के चालक की मौत

 शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में, महोग सड़क पर एक हादसा हुआ। हादसे में हिमाचल रोडवेज के चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने, शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, ठियोग में महोग सड़क पर बीती रात करीब साढ़े 8 बजे, परिवहन की एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। महोग से पटिनल की ओर जाने वाली बस, हादसे का शिकार हुई।
हादसे की सूचना पुलिस को 9 बजे के करीब मिली। बस से शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों, और पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत की।
इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे, शव को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को चालक का शव सौंपा जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service