November 25, 2024
National

हरिद्वार के ज्वैलर्स की दुकान में डकैती, 5 करोड़ के गहने लूटकर बदमाश फरार

हरिद्वार, 1 सितंबर उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को बड़ी घटना हुई। यहां एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने करीब पांच करोड़ रुपए के गहनों को लूट लिया और फरार हो गए।

पूरे मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे के आस-पास बालाजी ज्वैलर्स पर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जिसमें आरोपी दो वाहन, जिसमें एक बाइक और एक स्कूटी पर दिखाई दे रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने आगे बताया कि इस घटना में पांच लोग शामिल थे, जिन्होंने डकैती के दौरान हथियारों का प्रयोग किया था। ज्वैलर्स शॉप के मालिक ने बताया है कि करीब पांच करोड़ रुपए की डकैती हुई है।

बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, हालांकि राहत की बात रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

पूरी घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां के रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इस वारदात में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब 5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया और काउंटर तोड़कर जेवरात समेट लिए। घटना के दौरान फायरिंग भी की गई।

घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है।

दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में डकैती को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है। वो जल्द से जल्द सारे अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े शहर के बीच इस तरह की लूटपाट से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।

Leave feedback about this

  • Service