December 9, 2025
National

रॉबर्ट वाड्रा विलाप करने की जगह आत्मचिंतन करें: अशोक चौधरी

Robert Vadra should introspect instead of lamenting: Ashok Chaudhary

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो परिणाम उलट जाएंगे। अशोक चौधरी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा को बेवजह विलाप करने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए।

पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति में संघर्ष और आंदोलन तो होते ही हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, हार किस वजह से हुई? इस कांग्रेस और वाड्रा को अपनी कार्यप्रणाली और नीतियों पर आत्म-चिंतन करना चाहिए। बेवजह विलाप करने और रोने-धोने से कुछ हासिल नहीं होने वाला।

सेना प्रमुख के बयान पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि जो देश आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा हो, उसे पानी कैसे दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख बिल्कुल सही बात कह रहे हैं कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह शालीनता और नीतीश कुमार के 20 साल के विकास की जीत है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी हालत में राजद को सत्ता में वापस नहीं लाना चाहती। बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया और एनडीए को फिर से सत्ता में वापसी कराई। इससे साफ है कि बिहार की जनता को विकास पसंद है।

तेजप्रताप यादव के बहन का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं वाले बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह उनका पारिवारिक मामला है। परिवार के लोग आपस में बैठकर समझ लेंगे। लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी के डिप्टी सीएम बनाए जाने के कयासों को अशोक चौधरी ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि शांभवी चौधरी सांसद हैं, इस तरह की खबरें सिर्फ अफवाह हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

उन्होंने बिहार में अगली सरकार के गठन को लेकर कहा कि सही समय पर सब कुछ हो जाएगा। तारीख अभी कोई तय नहीं की गई है, तारीख को तय होने के बाद बताया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service