February 26, 2025
Entertainment

‘रॉकस्टार’ ने हमेशा के लिए बदल दी अभिनेत्री संजना सांघी की जिंदगी

‘Rockstar’ changed actress Sanjana Sanghi’s life forever

मुंबई, 12 नवंबर। फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्री संजना सांघी खास अंदाज में ‘रॉकस्टार’ की एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर अपने दिल की बात कही है।

संजना सांघी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकस्टार’ का एक पोस्टर शेयर किया। अभिनेत्री के द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा “हमारी 11 नवंबर 2011 सालगिरह। वह दिन जिसने मेरी जिंदगी की दिशा हमेशा के लिए बदल दी। 13 साल बाद मैं मुंबई में अपने घर में सुबह की चाय पीते हुए, अपने लिविंग रूम में ‘रॉकस्टार’ की रिलीज के दिन से इस शानदार फर्स्ट प्रिंट पोस्टर को देख रही हूं।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा “छोटी मैंडी शायद कभी खुद के लिए इसकी कल्पना नहीं कर पाई होगी। ‘रॉकस्टार’ और सबसे कीमती लोगों और यादों के लिए जो इसने मुझे हमेशा के लिए दिए हैं थैंक्यू।“ अभिनेत्री ने निर्देशक इम्तियाज अली, एआर रहमान, रणबीर कपूर, नरगिस फाखरी को टैग करने के साथ रॉकस्टार एनिवर्सरी लिखा।

बता दें कि संजना सांघी ने साल 2011 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म रॉकस्टार के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उस वक्त संजना की उम्र 14 वर्ष थी। फिल्म में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘हिंदी मीडियम’ में काम किया। संजना सांघी 2018 में आई फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आई थीं। ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के रूपांतरण फिल्म में संजना के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे।

‘रॉकस्टार’ साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के साथ पीयूष मिश्रा, अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में थे। फिल्म के संगीत को एआर रहमान ने तैयार किया था।

Leave feedback about this

  • Service