N1Live Entertainment Bollywood बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनहाइमर से पिछड़ी ‘रॉकी एंड रानी’
Bollywood Entertainment

बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनहाइमर से पिछड़ी ‘रॉकी एंड रानी’

नई दिल्‍ली, शायद पहली बार बिना किसी सुपरहीरो फैंटेसी के किसी हॉलीवुड फिल्‍म ने देश के बॉक्‍स ऑफिस पर किसी मल्‍टी स्‍टारर बॉलीवुड मूवी के मुकाबले ज्‍यादा कमाई की है, वह भी तब जब इस बॉलीवुड फिल्‍म के साथ करण जोहर सात साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं।

एटम बम का आविष्‍कार करने वाले मैनहैटन प्रोजेक्‍ट और इसके मुखिया जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर की दुविधा पर आधारित क्रिस्‍टोफर नोलान की फिल्‍म ‘ओपनहाइमर’ ने रिलीज वाले वीकेंड पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पीछे छोड़ दिया है।

माना जा रहा था कि ओपनहाइमर से जुड़े विवाद के कारण फिल्‍म भारत में उतनी सफल नहीं हो सकेगी। लेकिन इसके विपरीत, ‘बॉलीवुडमूवीजडॉटकॉम’ के अनुसार, फिल्‍म ने देश में रिलीज के दिन शुक्रवार को 13.5 करोड़ रुपये, उसके बाद शनिवार को 16.5 करोड़ रुपये और रविवार को 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की।इस प्रकार इसकी कुल कमाई 47.25 करोड़ रुपये रही।

अमेरिका से बाहर ब्रिटेन के बाद ओपनहाइमर की सबसे ज्‍यादा कमाई भारत में हुई है। पहले 10 दिन में फिल्‍म 91.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ओपनहाइमर देश में कुल 1,200 स्‍क्रीन पर चल रही है। वहीं 3,200 स्‍क्रीन पर रिलीज होने वाली ‘रॉकी और रानी’ ने पहले दिन शुक्रवार को 9.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.5 करोड़ रुपये और रविवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रकार कुल मिलाकर इसकी कमाई 39 करोड़ रुपये रही। हालांकि फिल्‍म के निर्माताओं का दावा है कि ‘रॉकी और रानी’ पहले तीन दिन में 45.81 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर चुकी है। इसके बावजूद यह ओपनहाइमर से पीछे है।

ओपनहाइमर स्‍पष्‍ट रूप से भारत में 100 करोड़ रुपये के क्‍लब में शामिल होने की राह पर है।

Exit mobile version