January 21, 2025
Entertainment

रोहनप्रीत ने पत्नी नेहा कक्कड़ को वैलेंटाइन गिफ्ट के रुप में दिया सॉन्ग ‘गम खुशियां’

Rohanpreet Singh.

मुंबई,  मशहूर सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए अपनी पत्नी व सिंगर नेहा कक्कड़ को एक रोमांटिक गाना ‘गम खुशियां’ गिफ्ट के रुप में दिया। यह गाना 13 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसे रोहनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से पत्नी नेहा के लिए बनाया है।

नेहा के लिए गाने पर काम करने के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा, चूंकि मैं वैलेंटाइन डे पर नेहा को एक बहुत ही खास और अनोखा गिफ्ट देना चाहता था, इसलिए मैंने इस गाने पर काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया था।

यह नेहा के लिए मेरा गिफ्ट था इसलिए यह सही होना ही था, 2022 के क्रिसमस के दौरान मैंने गाने पर काम करना शुरू कर दिया। मैं चाहता था कि वह इस गाने का हिस्सा बने, इसलिए मुझे उनको इस बारे में बताना पड़ा, नेहा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस गाने को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है। वहीं राणा सोतल ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।

Leave feedback about this

  • Service