N1Live Uttar Pradesh रोनू मजूमदार ने महाकुंभ व्यवस्था को बताया शानदार, बोले- ‘बहुत आनंद मिला’
Uttar Pradesh

रोनू मजूमदार ने महाकुंभ व्यवस्था को बताया शानदार, बोले- ‘बहुत आनंद मिला’

Ronu Majumdar described the Mahakumbh arrangements as wonderful, said- 'Enjoyed a lot'

प्रयागराज, 17 फरवरी । पद्म श्री से सम्मानित बांसुरी वादक पं. रोनू मजूमदार रविवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में न केवल आस्था की डुबकी लगाई बल्कि महाकुंभ मेले में वादन भी किया। उन्होंने व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लगा।

पं. रोनू मजूमदार ने कहा, “मुझे मात्र 15 दिन पहले ही भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से नवाजा था और इसके बाद मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी कि मैं प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आकर वादन करूं। शनिवार की रात मैंने वादन भी किया।”

कथावाचक चिन्मयानंद बापू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “चिन्मयानंद जी मेरी बांसुरी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसलिए उन्होंने मेरा कार्यक्रम यहां आयोजित करवाया। यहां नागा बाबाओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा, सभी संतों और अखाड़ों जैसे निर्मोही अखाड़ा और जूना अखाड़ा से मिलकर मुझे बहुत आनंद मिला। मैंने यहां सभीसे मुलाकात की और इसमें मुझे बहुत आनंद आया।”

उन्होंने कहा, “भक्तों का सबसे बड़ा सपना होता है कि वे यहां आकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएं। मैंने भी यहां त्रिवेणी संगम में स्नान किया और जो आनंद मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करके मैं तृप्त हो गया।“

प्रख्यात बांसुरी वादक ने महाकुंभ की अच्छी व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी सुंदर व्यवस्था की है कि कल्पना भी नहीं की जा सकती। यहां हर तरह की सुविधा सरकार ने मुहैया कराई है, हर चीज उपलब्ध है। आप किसी भी चीज से घबराएं नहीं। अभी भी समय है – 26 फरवरी तक आप आएं, स्नान करें और पुण्य कमाएं।“

Exit mobile version