January 19, 2025
Entertainment

‘मंजूलिका’ विद्या बालन से डरकर भागे ‘भूल भुलैया’ के ‘रूह बाबा’ कार्तिक आर्यन

‘Rooh Baba’ Kartik Aryan of ‘Bhool Bhulaiyaa’ ran away scared of ‘Manjulika’ Vidya Balan

मुंबई, 31 अक्टूबर । मनोरंजन जगत की बहुप्रतीक्षित हारर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के साथ एक बार फिर से कार्तिक आर्यन धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच कार्तिक और विद्या बालन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया से सामने आए वीडियो में कार्तिक आर्यन फोटोग्राफर्स को कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके सामने विद्या बालन आ जाती हैं और वह उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ती हैं। विद्या की इस हरकत पर कार्तिक आर्यन डर जाते हैं और वह भागने लगते हैं। इसके बाद दोनों हंसते हुए साथ में कैमरे के लिए पोज देते हैं।

हाल ही में ‘भूल भुलैया’ का ‘हुकुश बुकुश’ गाना जारी हुआ है, इसमें रूह बाबा बच्चा पार्टी संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के ‘हुकुश बुकुश’ गाने पर रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन छोटे बच्चों के साथ मजेदार अंदाज में नाचते नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने में कार्तिक आर्यन अपने किरदार रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

फिल्म के नए गाने को आवाज सोनू निगम ने और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। गाने के बोल सोम ने लिखे हैं। ‘भूल भुलैया’ दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं। ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त के साथ ‘मंजुलिका’ के रूप में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों अभिनेत्रियां नजर आएंगी। वहीं, तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार फिल्म के ‘हुकुश बुकुश’ गाने से पहले ‘जाना समझो ना’ भी जारी हो चुका है। गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लव ट्रैक को तुलसी कुमार और आदित्य रिखारी ने गाया है। गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच रोमांस के साथ कोरियोग्राफी में धुनुची डांस के साथ बंगाली संस्कृति को जोड़ा गया है।

गाने को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और आदित्य रिखारी ने कंपोज किया है। वहीं इसके बोल आदित्य रिखारी ने लिखे हैं। इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं ने पिटबुल और पंजाबी सनसनी दिलजीत दोसांझ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ का टाइटल ट्रैक रिलीज किया था। इसका अगला गाना ‘अमी जे तोमर’ है। प्रीतम द्वारा बनाए गए इस गाने को पहली बार श्रेया घोषाल ने ‘भूल भुलैया’ के लिए गाया था।

अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service