N1Live National बंगाल में रेल दुर्घटना के बाद लंबी दूरी की नौ ट्रेनों के मार्ग बदले गये
National

बंगाल में रेल दुर्घटना के बाद लंबी दूरी की नौ ट्रेनों के मार्ग बदले गये

Routes of nine long distance trains changed after railway accident in Bengal

कोलकाता, 17 जून । पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बाद लंबी दूरी की नौ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

इन सभी ट्रेनों के नियमित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों पर उस जगह से होकर गुजरते हैं जहां आज ट्रेन हादसा हुआ था।

जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं, उनमें 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 01666 अगरतला-रानी कमलापति (हबीबगंज) स्पेशल, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12377 सियालदाह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 06105 नागरकोइल-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, और 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें अलुआबाड़ी जंक्शन होकर बागडोगरा-सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग से जाएंगी।

दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं आपदा प्रबंधन टीमों ने प्रभावित डिब्बों को मुख्य ट्रेन से अलग कर लिया है। अप्रभावित डिब्बों के साथ ट्रेन को उसके गंतव्य सियालदाह रवाना कर दिया गया है।

इस बीच बगल की रेल पटरी पर से मलबा हटाने का काम जारी है, जिस पर पटरी से उतरे डिब्बों का कुछ हिस्सा चला गया था। इस काम में बड़ी जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

रेल अधिकारियों ने कहा कि पटरी को साफ करने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का यातायात काफी हद तक सामान्य हो जाएगा।

Exit mobile version