N1Live National आरपी सिंह ने आशीष सूद को लिखा पत्र, ‘प्रियदर्शिनी मट्टू के दोषी की रिहाई की याचिका खारिज हो’
National

आरपी सिंह ने आशीष सूद को लिखा पत्र, ‘प्रियदर्शिनी मट्टू के दोषी की रिहाई की याचिका खारिज हो’

RP Singh wrote a letter to Ashish Sood, 'Plea for release of Priyadarshini Mattoo's convict should be rejected'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आरपी सिंह ने दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद को चिट्ठी लिखी। उन्होंने बहुचर्चित प्रियदर्शिनी मट्टू रेप और हत्या मामले के दोषी संतोष कुमार सिंह की शीघ्र रिहाई की याचिका को खारिज करने की मांग की।

भाजपा नेता आरपी सिंह ने अपने पत्र के जरिए दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद से मांग की है कि संतोष कुमार सिंह की शीघ्र रिहाई की याचिका खारिज की जाए।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि संतोष कुमार सिंह द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता को देखते हुए मैं आपकी अध्यक्षता में सजा समीक्षा बोर्ड से आग्रह करता हूं कि वह उसकी शीघ्र रिहाई की याचिका खारिज कर दे।

उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सिंह को 1996 में 25 वर्षीय लॉ छात्रा प्रियदर्शिनी मट्टू के साथ रेप और हत्या का दोषी ठहराया गया था। इस जघन्य अपराध के प्रति किसी भी तरह की नरमी अपराधियों के हौसले बढ़ाएगी और हमारी न्याय प्रणाली में विश्वास को कम करेगी।

आरपी सिंह ने कहा कि प्रियदर्शिनी का परिवार, जिसने न्याय के लिए अथक संघर्ष किया, उसकी रिहाई से बहुत दुखी होगा। उसके माता-पिता, जो अब दिवंगत हो चुके हैं, ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी। संतोष सिंह का अपराध पूर्वनियोजित था और उसकी हरकतें क्रूर थीं।

उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन से उसके अपराध की गंभीरता पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अध्यक्ष होने के नाते, आपका निर्णय एक मिसाल कायम करेगा। मैं आपसे ऐसे जघन्य अपराधों के लिए नरमी बरतने के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होने का आग्रह करता हूं। संतोष कुमार सिंह की याचिका को खारिज करके आप न सिर्फ प्रियदर्शिनी के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे, बल्कि न्याय के लिए लड़ रहे अनगिनत अन्य लोगों को भी आश्वस्त करेंगे कि हमारी सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के सिद्धांत पर चलती है।

Exit mobile version