रोहतक, 7 जून हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान अवैध हथियारों, नकदी, मादक दवाओं और अवैध शराब की कई खेपें जब्त की गईं।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के सहयोग से 16 मार्च से 4 जून तक वाहनों की कड़ी जांच और निगरानी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया, “वाहनों की जांच और सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान उक्त अवधि के दौरान कुल 1.93 करोड़ रुपये नकद, 42 अवैध हथियार, 3,184 लीटर अवैध शराब और 42 लाख रुपये मूल्य के 292 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए।”