January 21, 2025
Punjab

पंजाब को पराली जलाने से रोकने के लिए 1,700 करोड़ रुपया दिया जा चुका है : तरुण चुग

Rs 1,700 crore has been given to Punjab to stop stubble burning: Tarun Chugh

पंजाब , 14 नवंबर । भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि लगभग 1,700 करोड़ रूपये पंजाब को पराली जलाने से रोकने के लिए दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आप पार्टी की सरकार चाहे पंजाब में है चाहे दिल्ली में है, उन्हें प्रदूषण रोकने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, उन्हें तो केवल व केवल सत्ता लिप्सा और झूठी फोटोबाजी में इंटरेस्ट है और इसी के कारण आज सभी जगह पर उनकी योजना फेल हो रही हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव चुग ने आगे कहा कि इस 1,700 करोड़ रुपये की राशि का प्रयोग पराली जलाने से रोकने और किसानों के हित की बजाय आम आदमी पार्टी ने सिर्फ सत्ता की लिप्सा में किया और आज दिल्ली और पंजाब गैस चैंबर बन गया है।

Leave feedback about this

  • Service