N1Live National सचिन पायलट ने विधायक देवेंद्र यादव के परिवार से की मुलाकात, कहा – सत्य परेशान हो सकता है, पराज‍ित नहीं
National

सचिन पायलट ने विधायक देवेंद्र यादव के परिवार से की मुलाकात, कहा – सत्य परेशान हो सकता है, पराज‍ित नहीं

Sachin Pilot met the family of MLA Devendra Yadav, said - Truth can be troubled, but not defeated.

दुर्ग, 15 सितंबर । राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को भिलाई सेक्टर 5 स्थित विधायक निवास पहुंचे और विधायक देवेंद्र यादव के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव की मां और परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनका हालचाल और स्वास्थ्य जाना। गौरतलब है क‍ि प‍िछले द‍िनों बलौदा बाजार में हुई ह‍िंसक घटना में शाम‍िल होने के आरोप में विधायक देवेंद्र यादव को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है।

सचिन पायलट ने विधायक देवेंद्र यादव की मां से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय पर भोजन और दवा लें। उन्होंने परिजनों और विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव से भी कहा कि वे माता जी का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें यहां भेजा है, ताकि वे देवेंद्र के परिवार का कुशल क्षेम ले कर उन्हें खबर करें।

उन्होंने पूरे परिवार को विश्वास जताते हुए कहा कि उनके रहते हुए उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूरा कांग्रेस परिवार, प्रदेश की पूरी जनता युवा नेता देवेंद्र यादव के साथ है। देवेंद्र यादव की प्रदेश भर में हो रही ख्याति उसकी लोकप्रियता से भयभीत होकर भाजपा की सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश कर रही है। लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं । एक दिन विधायक देवेंद्र यादव की जीत होगी और पूरे शान से वह जेल से बाहर आएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की बनाई कमेटी बिलासपुर और बलौदा बाजार जेल जा चुकी है और वहां सतनामी समाज के निर्दोष लोगों से जेल में कोरे कागज में साइन कराए गए हैं। उन पर देवेंद्र यादव का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही परिवार को भी घसीटने और रासुका लगाने तक की धमकी दी जा रही है। सचिन पायलट ने शासन के रवैये को गलत बताया है।

धर्मेंद्र यादव ने पायलट को बताया कि देवेंद्र से हफ्ते में एक बार दो लोगों को मिलने दिया जाता है। पायलट ने कहा कि देवेंद्र यादव को जबरदस्ती बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है। बलौदा बाजार में जो घटना हुई, वह सरेआम हुई, जोकि राज्य शासन का बहुत बड़ा फेलियर था. लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से चरमरा गया है।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रुद्र गुरु, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, भिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, महापौर नीरज पाल और अन्‍य उपस्थित रहे।

Exit mobile version