January 13, 2026
National

सचिन सावंत ने मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा पर लगाया चुनाव में सट्टेबाजों से मदद लेने का आरोप

Sachin Sawant accuses Minister Mangal Prabhat Lodha of taking help from bookmakers in the elections.

बीएमसी चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है। राजनीतिक पार्टियां अपने पास मौजूद जानकारी और नए मुद्दों को हथियार बनाकर विरोधियों को घेरने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सचिन सावंत ने भाजपा नेता और मुंबई के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सचिन सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने कुख्यात बुकी और सट्टेबाजी के आरोपी सोनू जलान की मदद ली है। इस पोस्ट में सचिन सावंत ने सवाल उठाए कि आखिर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ सोनू जलान की मौजूदगी क्या संदेश देती है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चुनाव में ऐसे लोगों का भी इस्तेमाल हो रहा है।

सचिन सावंत की इस पोस्ट ने राजनीतिक और नैतिक सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि अगर सरकार और उसके नेता ऐसे लोगों से मदद ले रहे हैं, तो जनता को इसके बारे में जानना जरूरी है।

गौरतलब है कि पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू जलान लंबे समय से सट्टेबाजी के धंधे से जुड़ा रहा है। वह पिछले एक दशक से अधिक समय से भारत और विदेशों में सट्टा रैकेट चलाता रहा है। जांच के दौरान पुलिस को उसके संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों से होने के संकेत भी मिले थे।

बताया जाता है कि सोनू जलान ने ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बेचने के दौरान सट्टेबाजी की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे बड़े बुकी नेटवर्क से जुड़ गया। वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, दुबई और श्रीलंका जैसे देशों में भी सट्टा लगाने में सक्रिय रहा और बाद में कई बड़े बुकी और बॉलीवुड से जुड़े लोगों के संपर्क में आया।

चुनावी प्रचार के आखिरी दिन इस मुद्दे ने राजनीतिक माहौल और गरमा दिया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave feedback about this

  • Service