January 31, 2025
National

चिटफंड घोटाले में लखनऊ में सहारा के दफ्तर पर छापेमारी, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त

Sahara office in Lucknow raided in chit fund scam, mobile phones of employees seized

लखनऊ, 3 जुलाई । लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी हो रही है। ईडी की कोलकाता यूनिट की ओर से छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में ईडी लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोलकाता की चिटफंड कंपनी में कथित तौर पर हुए घोटाले से जुड़ा है। लखनऊ के कपूरथला स्थित सहारा के हेड ऑफिस में छापेमारी की जा रही है।

इस दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के मोबाईल फोन को ईडी के अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं।

कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने ऑफिस को सील कर दिया है और किसी को भी ऑफिस में आने या ऑफिस से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है।

ईडी के अधिकारी ऑफिस में दस्तावेजों को खंगालने में जुट गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service