March 15, 2025
National

सहारनपुर : इमरान मसूद ने समर्थकों के साथ खेला अबीर गुलाल, होली की दी शुभकामनाएं

Saharanpur: Imran Masood played abir gulal with his supporters, wished them Happy Holi

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस बार होली के पर्व को खास तरीके से मनाया। उन्होंने अपने आवास पर समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली और कौमी एकता का संदेश दिया।

इस दौरान इमरान मसूद ने कहा कि हमें एक-दूसरे के पर्वों का सम्मान करना चाहिए और यही हमारी संस्कृति और साझा विरासत है।

इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा ने होली के रंगों में नफरत ढूंढ़ने का प्रयास किया है। जब हम एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करेंगे, तभी हम अपने देश की संस्कृति और साझा विरासत को सहेज पाएंगे। हमारा प्रयास है कि जिस तरह से हम सदियों से सभी त्योहारों को एक साथ मनाते आ रहे हैं, वैसे ही यह परंपरा जारी रहे।”

मसूद ने आगे कहा, “मैं इमरान मसूद देश में हो रही नफरत की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दूंगा। यह देश सबका है, और देश में रहने वाला हर बच्चा इस देश का है। भारतीय संविधान हमें अपने धर्म को अपने तरीके से जीने और उसकी रक्षा करने का अधिकार देता है। यही हमारी संस्कृति है और हमें एक-दूसरे के धर्म और आस्था का सम्मान करना चाहिए।”

सांसद मसूद ने यह भी बताया कि वे और उनका परिवार सदियों से होली और दिवाली जैसे पर्वों को बड़े धूमधाम से मनाते आए हैं। इस साल होली खास तौर पर इसलिए भी खेली जा रही है क्योंकि वर्तमान समय में नफरत का माहौल बन चुका है और वह नफरत के रंगों को मोहब्बत के रंगों में बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

सहारनपुर जिले में होली के बाद जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी समाज के लोग अपने-अपने धार्मिक पर्वों को शांति से मनाएं।

Leave feedback about this

  • Service