N1Live National सैफ अली अटैक : पुलिस को हमले के समय आरोपी शहजाद के साथ अन्य साथी के भी शामिल होने का शक
National

सैफ अली अटैक : पुलिस को हमले के समय आरोपी शहजाद के साथ अन्य साथी के भी शामिल होने का शक

Saif Ali Attack: Police suspect involvement of other associates along with accused Shehzad at the time of the attack.

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। बांद्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद के साथ हमले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में आरोपी के साथ और भी लोग शामिल थे। आरोपी के साथ वारदात के वक्त कोई और था या नहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस अलर्ट है और तेजी से जांच कर रही है। आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं। अधिकारी ने बताया, सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं, यह साबित किया जा सके।

बता दें कि, 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली को घायल कर दिया था। इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई थी। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में शहजाद को 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं। बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को पहले 24 जनवरी तक कस्टडी में भेजा था, जिसे बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया गया।

Exit mobile version