January 22, 2025
National

भागवत कथा से पहले गायब हुए संत, पुलिस कर रही ढूंढने की कोशिश

Saint disappeared before Bhagwat Katha, police is trying to find him

हरिद्वार, 12 दिसंबर । प्रदेश में लापता लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब दिगंबर अखाड़े से जुड़े एक संत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में 10 दिसंबर से भागवत कथा आयोजित होनी थी। लेकिन, कथा से पांच दिन पहले ही आयोजक संत रहस्यमय तरीके से लापता हो गए।

दरअसल, कथा की जिम्मेदारी संभाल रहे 80 वर्षीय स्वामी पवित्र दास 5 दिसंबर को अखाड़े से ही कहीं जाने के लिए निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। जिसके बाद उनके शिष्यों ने कनखल थाने में संत की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लापता संत की खोजबीन शुरू कर दी है। उनकी कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

बताया जाता है कि संत स्वामी पवित्र दास 5 दिसंबर को किसी काम की बात कहकर अखाड़े से चले गए। जाते-जाते उन्होंने कहा था कि वह 9 दिसंबर तक वापस पहुंच जाएंगे। इसके बाद कथा की तैयारी लगातार चलती रही। लेकिन, स्वामी पवित्र दास ना ही वापस लौटे और ना ही उनसे किसी तरह का कोई संपर्क हो पाया।

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संत से जुड़े और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लापता संत को खोज लिया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service