January 8, 2025
National

बांग्लादेश के खिलाफ जयपुर में संतों का प्रदर्शन, भाजपा विधायक का आरोप- कांग्रेस जिहादियों के साथ खड़ी

Saints protest in Jaipur against Bangladesh, BJP MLA alleges – Congress standing with Jihadis

जयपुर, 3 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बालमुकुंद आचार्य के नेतृत्व में जयपुर में सभी मठ मंदिरों के महंत और साधु संतों ने बांग्लादेश के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया। संतों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं, साधु-संतों और मंदिरों के ऊपर जो हमले हो रहे हैं उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राजस्थान में हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में लगातार जिहादियों के द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। जिस भारत ने बांग्लादेश को खड़ा किया, आज वही बेटा हमें आंख दिखा रहा है और हमारे सनातनी भाई बहनों के साथ दुराचार, अत्याचार कर रहा है। हम लोगों ने आज इकट्ठे होकर प्रतीकात्मक रूप में एक छोटा सा आयोजन किया है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि बांग्लादेश के सनातनी भाई-बहनों की सुरक्षा में भारत के सभी सनातनी खड़े हैं। भारत का संपूर्ण सनातनी इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से यह संदेश पूरी दुनिया में दे रहा है कि जहां भी सनातनी रहते हैं वो हमारा परिवार है। उनके साथ अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं है।

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि हमारा बांग्लादेश के सनातनियों को संदेश है कि हम उनके साथ हैं। हम राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। उसके बाद में हमें आवश्यकता पड़ी, तो सनातनी यहां से हजारों लाखों की संख्या में बांग्लादेश की ओर जाकर अपने सनातनी भाई बंधुओं के लिए, उनकी सुरक्षा में सेवा में उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कहीं न कहीं जिहादियों के साथ खड़े हैं। यह समझ में आ गया है कि कौन सनातनियों के साथ है और कौन जिहादियों के साथ खड़ा है।

बांग्लादेश में हमारी बहन-बेटियों के साथ जो अत्याचार हुआ है, हमारे हिंदू भाईयों के व्यापार को लूटा गया है। इस पर कांग्रेस के एक भी व्यक्ति ने एक शब्द भी नहीं बोला है। इससे समझ आता है कि कांग्रेस और उनके मित्र कहीं न कहीं जिहादियों के साथ और सनातन के खिलाफ खड़े हैं। उसका प्रमाण कई बार दिया है। भले ही राम मंदिर का मामला हो, राम सेतु की बात हो, सनातनियों की कभी भी कोई बात आई तो कभी भी कांग्रेस उनके साथ नहीं खड़ी थी। सनातनियों के खिलाफ खड़ी थी। यह भी एक संदेश गया है कि कौन सनातन के साथ है और कौन तिरंगे के साथ है।

Leave feedback about this

  • Service